IPL 2022: आईपीएल के अब तक काफी मैच हो चुके है और ऐसे में अब जल्द ही इस सीजन की क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित होने वाली है। वहीं, हाल ही में बीसीसीआइ की तरफ से एक एलान किया गया था, जिसमे कहा गया था कि इस बार क्लोजिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
ऐसे में फैन्स और दर्शकों के बीच इस क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर बहुत उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिल रहा है। दरअसल, बीते 4 सालों से दुनिया में अपना आतंक फैला रहे कोरोना के कारण आइपीएल से जुड़ा हुआ किसी भी तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था, लेकिन इस बार पिछले बार के मुकाबले केसों में कमी और संक्रमण दर को देखते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया गया है और ख़ास बात तो यह है कि लगभग सारी तैयारियां की जा चुकी है।
वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले साल 2018 में आइपीएल सेरेमनी आयोजित की गई थी। ऐसे में 4 साल बाद आयोजित की जा रही इस बार क्लोजिंग सेरेमनी को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक इस बार दर्शकों के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित और मशहूर संगीतकार एआर रहमान जैसे कलाकार परफार्म करते नजर आएंगे।