Delhi की Arvind Kejriwal Government द्वारा Kanhaiya Kumar के खिलाफ Sedition Case में मुकदमा चलाने की अनुमति देने के बाद Tejashwi Yadav ने BJP पर निशाना साधा है. Tejashwi ने कहा कि BJP और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सरकारी एजेंसियां एलायंस पार्टनर बन जाती हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर आप बीजेपी से लड़िएगा तो बेईमान, भ्रष्टाचारी, द्रेशद्रोही और चोर हो जाइएगा.