Kangana Ranaut Praise Pathaan : शाहरुख खान-स्टारर पठान फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों में तक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। वैसे तो किंग खान की फैन लिस्ट काफी बड़ी है लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल, बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट ने पठान फिल्म की जमकर तारीफ की है।
कंगना का पठान की तारीफ करना इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ दिन पहले ही बिना नाम लिए पठान की कमाई की प्रीडिक्शन्स को लेकर निशाना साथा था और अब वो फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कंगना ने कहा, "पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।"
आपको बता दें कि इसे पहले कंगना रनोट कहा चुकीं है कि वो सलमान, शाह रुख और आमिर के साथ काम नहीं करना चाहती हैं। वो हमेशा मानती है कि वो इन खान स्टार्स से बेहतर एक्ट्रेस हैं। वहीं, अनुपम खेर ने भी फिल्म को लेकर कहा, "यह एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है।"
Pop Kaun Teaser: Johnny Lever & Saurabh Shukla recreates Salman-SRK Pathan scene; watch here ...
Pathaan OTT release date: SRK film to debut on Amazon Prime, Delhi High court issues ...
Shah Rukh Khan: ‘पठान' ने मानी गलती, यूजर ने दी शाहरुख खान को ...
Pathaan Box Office Collection: Interesting facts you don't know about SRK’s blockbuster hit ...