यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले सबकी नजरें यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021 (UP Block Pramukh Chunav 2021) पर टिकी हुई हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया 8 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगी। प्रदेश में चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही 3 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी। गौरतलब है कि यूपी में 826 क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) हैं, जिनमें एक गोंडा जिले के मुजहना में चुनाव नहीं होना है। गोंडा में मुजेना ब्लॉक एकमात्र अपवाद है। यानी की 75 जिलों के 825 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के लिए शानिवार को मतदान होगा।
8 July को नामांकन (nominations) का कार्य पूरा हो चुका है। आने वाले 10 जुलाई को मतदान होने के ठीक बाद मतगणना होगी। वोटिंग 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतगणना भी इसी दिन शुरू होगी। कौशाम्बी नगर ब्लाक प्रमुख चुनाव2021 (Kaushambi Nagar Block Pramukh Result 2021) के नतीजे जानने के लिए जुड़े रहें JagranTV के साथ।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते 5 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हर एक जनपद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का अब चुनाव होगा। 6 महीने से अधिक का कार्यकाल बचे रहने की वजह से सिर्फ गोंडा जनपद के मुजेहना क्षेत्र पंचायत को छोड़कर बाकि के सभी 825 क्षेत्र पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जहां पर निर्विरोध निर्वाचन होगा वहां छोड़कर बाकि के अन्य क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा।
UP Election 2022 Live: पांचवें चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक ...
Kaushambi Zila Panchayat Adhyaksh Chunav Result 2021: BJP की कल्पना सोनकर बनीं ...
Kaushambi News : पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से जिले में 11 ...
Kaushambi Panchayat Chunav 2021 Aarakshan List Updated: कौशाम्बी जिले की आरक्षण लिस्ट हुई ...