Homemade Face Mask : कोरोना काल में जब तक Covip-19 की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक हमें बहुत ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने इस Coronavirus की रोकथाम के लिए Homemade mask का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है। कोरोना वायरस(Coronavirus) से बचाव के लिए फेस मास्क को घर पर भी बनाया (Homemade mask) जा सकता है और इसको बनाने के लिए आप कोई भी साफ़ कॉटन फैब्रिक का कपड़ा ले सकते हैं । कोरोना वायरस के सक्रमण से बचे रहने के लिए आपको होममेड मास्क बनाना चाहिए और घर में सभी को use करना भी चाहिए। जब भी आप घर से बहार निकले mask पहन कर ही निकले।