KL Rahul Athiya Shetty Wedding: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही सात फेरे लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी समारोह की शुरुआत 21 जनवरी से हो गई है। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के तहत कॉकटेल पार्टी, मेहंदी और हल्दी समेत कई प्रोग्राम किए जाएंगे।
23 जनवरी को राहुल और अथिया शेट्टी की शादी होने की खबरें सामने आई हैं। इस शादी में बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया है। करीब 100 लोगों की उपस्थिति में राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधेगे। अथिया के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी इस शादी को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। यही वजह है कि इस शादी में मीका सिंह समेत कई बड़े सिंगर्स इस इवेंट का हिस्सा होंगे। जो अपने परफॉरमेंस से इस शादी समारोह की रौनक को बढ़ाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इस शादी के बाद सुनील सेट्टी और केएल राहुल के परिवार वाले बाकी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दो बड़े वेडिंग रिसेप्शन देंगे। यह दोनों रिसेप्शन मुंबई और बेंगलुरू में होंगे। जिसमे बॉलीवुड, खेल जगत से लेकर राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी।
KL Rahul-Athiya को विराट ने दी 2 Crore की Car, MS Dhoni ने दी लाखों ...
Athiya-KL Rahul's Wedding: एक-दूजे के हुए Athiya-KL Rahul, खंडाला में रचाई गई शादी ...
Athiya-KL Rahul's Wedding: KL Rahul Athiya ने क्यों टाला हनीमून? ...
KL Rahul-Athiya Shetty wedding ceremony at 4PM, reception in Mumbai, who is on the guest ...