KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह रही कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल ने अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर ली।
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से केएल राहुल टीमों ही फॉर्मेट में लगातार खराब फॉर्म से जूझते हुए आ रहे थे। उनकी इस खराब फॉर्म के कारण ही उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, राहुल ने इस मैच में कठिन परिस्थितियों में आकर बड़ी समझदारी से पहले पांड्या और फिर जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।
इस मुकाबले में केएल ने 91 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी जड़ा। राहुल की इस पारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर भगवान भोले की भक्ति का चर्चा बड़ी जोरों-शोरों से शुरू हो गया है।
जिसकी वजह यह है कि फरवरी के अंत में राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए भस्म आरती में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ भगवान भोले की पूजा-अर्चना की थी। भगवान शंकर के दर्शन करने के बाद मैदान पर वापिसी करने वाले राहुल ने इस पहले मैच में ही सधी हुई पारी खेलकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं, इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट में लगभग 4 सालों से शतक लगाने से चुकने वाले कोहली ने भी महाकाल के दर्शन किए थे। इसके बाद कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले की में 186 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति और उनकी कृपा को लेकर बातें काफी तेजी से होने लगी थी।
कोहली के बाद राहुल की इस पारी के बाद के बद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है। राहुल की इस पारी से न केवल उन्हें कॉन्फिडेंस मिला, बल्कि टीम में जगह बनाए रखने का एक और महत्वपूर्ण का मौका मिल गया है।
Coronavirus Update: डरा रहा कोरोना, बाहर जाते समय मास्क जरूर पहनें ...
MasterChef India Grand Finale: Season 7 finally gets a winner; here are the highlights ...
Coronavirus Update: कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ने पर सीएम योगी ने निर्देश जारी किए ...
केजरीवाल ने कोरोना के खतरे के जवाब में कहा, चिंता की कोई बात नहीं, सरकार ...