Asia Cup की सबसे सफल कप्तान है Mithali Raj, MS Dhoni और Rohit Sharma भी है बहुत पीछे

29 Sep, 2022
Jagran Tv Asia Cup की सबसे सफल कप्तान है Mithali Raj, MS Dhoni और Rohit Sharma भी है बहुत पीछे

Women's Asia Cup 2022: पुरुष एशिया कप के खत्म होने के बाद अब देशवासियों की नजरें महिला एशिया कप पर टिक गयी है। दरअसल, 4 साल बाद एकबार फिर से महिला एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक खेला जाना है, जिसके चलते सभी सभी टीमें इस टूर्नामेंट को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इस बार कुल 7 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। 

पुरुष क्रिकेटरों की हार का बदला लेगी भारतीय महिला क्रिकेटर 

बांग्लादेश के सिलहट में खेले जाने वाले इस महिला टी20 एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) में भारतीय फैंस को महिला टीम से जीत की काफी आस लगी हुई है, जिसका कारण यह है कि भारत की क्रिकेट महिला टीम पिछले कुछ समय से बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है और ऐसे में अब सभी की नजरें महिला टीम की ओर है।

दूसरा कारण यह भी है कि महिला एशिया कप से पहले पुरुष एशिया कप में टीम इंडिया बहुत ही शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा था। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जिसके चलते अब भारतीय फैंस भारत की महिला क्रिकेट टीम को  इस कप को जीतते हुए देखना चाहते है।

6 बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल कर चुकी है टीम इंडिया 

वहीं, एशिया कप के इतिहास की बात करें तो अबतक महिला एशिया कप के कुल 7 सत्र खेले जा चुके है। जिसमे से सबसे ज्यादा बार इस ट्रॉफी को जीतने वाली टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम है, जिसने 6 बार इस एशिया कप अपने नाम किया है। भारत के अलावा सिर्फ बांग्लादेश ही इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब हो सका है।

टीम इंडिया ने साल 2004 से लेकर साल 2016 तक खेले गए सभी सत्रों में लगातार जीत हासिल कर कुल 6 बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की। जबकि साल 2018 में इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय क्रिकेट महिला के अलावा कोई टीम (बांग्लादेश) इस कप को जीत सकी थी। 

3 कप्तानों ने जिताएं ये 6 खिताब 

आपको बता दें कि इन 6 ट्रॉफी को जिताने वाली भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान की इस लिस्ट में ममता माबेन, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल है। भारत ने अपना पहला एशिया कप का खिताब इस टूर्नामेंट के पहले ही सत्र यानी साल 2004 में ममता माबेन (Mamatha Maben) की कप्तानी में जीता था। इस पहले कप को जिताने वाली कप्तान ममता माबेन ने 1993 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 

Asia Cup की सबसे सफल कप्तान है Mithali Raj 

इस लिस्ट में दूसरा नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिकार्ड अपने नाम दर्ज करने वाली बेहतरीन खिलाड़ी मिताली राज का है। मिताली राज को महिला टीम का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है।  जिसकी वजह उनके जबरदस्त रिकॉर्ड्स और बल्लेबाजी का होना है।

मिताली राज इकलौती ऐसी कप्तान है, जिनकी कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कुल 4 बार (2005, 2006, 2008, 2012 ) एशिया कप की यह ट्रॉफी जीती हुई है। इतना ही नहीं, पुरुष टीम से भी आजतक कोई कप्तान इतने कप नहीं जीत सका है। पुरुष टीम से एमएस धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा कुल 2 बार यह ट्रॉफी भारत को जिताई है। 

Harmanpreet Kaur भी जिता चुकी है भारत को यह ट्रॉफी 

इस लिस्ट में अगला नाम विस्फोटक बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान हरमनप्रीत का नाम है, जिनकी अगुआई में टीम इंडिया ने साल 2016 का एशिया कप जीता था। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK