Lumpy Virus: लंपी वायरस का संक्रमण (Lumpy Skin Disease) देशभर में कई राज्यों में गायों के लिए काल बन गया है। इस संक्रमण से भारत में 75,000 से ज्यादा गायों की जान चली गई है और 10 से अधिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इससे जूझ रहे हैं।
लंपी वायरस का सबसे बुरा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में 21 सितंबर तक 13,42,348 मवेशी लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 61,209 हो चुकी है। जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत सरकार से मांग की है कि इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
राजस्थान के बाद लंपी वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा राज्य हरियाणा है। हरियाणा के पशुपालन विभाग के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 20 सितंबर तक राज्य में 1,09,820 मवेशी इससे संक्रमित हो चुके थे जबकि इसके कारण 2,510 की मौत भी हो चुकी है।
Rajasthan में गायों की मौत को लेकर BJP ने किया सदन का घेराव, Police से ...
Lumpy Virus: Delhi पर गहराता जा रहा है Lumpy Virus का खतरा, सामने आए 54 ...
Lumpy Virus: भारत में 67 हजार से ज्यादा मवेशियों की मौत, केंद्र सरकार की बैठक। ...
Lumpy Virus: देशभर में 11 लाख से ज्यादा Animal infected, UP में पशु ...