Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत संकट के दौर से गुजर रही है। सेना नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुजरात से गुवाहाटी (असम) पहुंच चुके हैं। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर अहम बैठक जारी है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने माना कि राज्य सरकार में संकट जारी है।
दरअसल, शिवसेना (Shivsena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, "एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) हमारे करीबी साथी हैं। उनसे लगातार हमारी बातचीत जारी है। मैं गुवाहाटी में मौजूद तमाम विधायकों के संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि एकनाथ शिंदे सभी विधायकों समेत मुंबई (Mumbai) वापस लौटेंगे। शिवसेना विधायकों के टूटने की आशंका बिल्कुल बेबुनियाद है।"
संजय राउत ने आगे कहा, 'एकनाथ शिंदे से आज सुबह मेरी एक घंटे बात हुई है। इस बात की पूरी जानकारी मैंने सीएम उद्धव ठाकरे को दी है। हम गुवाहाटी में मौजूद विधायकों के संपर्क में हैं। सभी विधायक जल्द मुंबई लौटेंगे।"
संजय ने बीजेपी पर पार्टी में फूट डालने की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? सत्ता जाएगी तो फिर से आ जाएगी। लेकिन सत्ता से ऊपर पार्टी की प्रतिष्ठा होती है।' इस दौरान राउत ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे करीबी साथी हैं।
Sanjay Raut Arrested: Sanjay Raut के परिवार वालों से मिलने पहुंचे Uddhav Thackeray ...
Sanjay Raut हुए गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी | Money Laundering Case ...
Money Laundering Case : Sanjay Raut के घर पहुंची ED की टीम, हिरासत में लिए ...
सांसद ने लगायी मच्छरदानी, मच्छरों से परेशान होकर की थी अपील | Parliament Monsoon Session ...