Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आज एक बडा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे शिवसेना के 42 विधायकों का समर्थन मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ 13 विधायक छोड़कर बाकी 42 विधायक उनकी तरफ आएंगे, दूसरी तरफ शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को लिखा है कि वह शिवसेना के विधायक दल के असली नेता है।
इसके साथ ही शिंदे ने यह भी कहा कि आने वाले समय में समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में शिंदे की बातों से यह साफ़ है कि जल्द ही उद्धव ठाकरे को अपनी कुर्सी छोडनी पड़ सकती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नही है कि शिंदे आने वाले समय में किसकी तरफ जायेंगे।
दूसरी तरफ भाजपा के साथ बातचीत को लेकर और उनके समर्थन के सवाल पर सफाई देते हुए शिंदे ने कहा, " ना तो हमें भाजपा की तरफ से कोई प्रस्ताव मिला है और ना ही भाजपा से हमारी कोई बातचीत हुई है।"
"शिंदे ने आगे कहा, 'जहां तक मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सवाल है। मैं कहूंगा कि हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं और शिव सैनिक बने रहेंगे। अभी हम शिवसेना या सीएम के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं। हमने भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला नहीं किया है।'
इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस सब पर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आकर सीएम से चर्चा करनी होगी।"
Maharashtra Political Crisis: Guwahati पहुंचे Eknath Shinde, कहा 40 विधायकों का है समर्थन- ...
Maharashtra Political Crisis: Eknath Shinde का दावा, 40 MLA हैं साथ क्या गिर सकती है ...
UP MLC Election 2022: Yogi सरकार के 7 मंत्रियों समेत BJP के 9 प्रत्याशियों ने ...
UP Budget 2022: योगी सरकार के बजट पर विपक्ष ने किया वार, बताया ...