Shiv sena politician और Mahrashtra Government में Minister बग़ावत कर चुके हैं. साथ ही ऐसा दावा कर रहे हैं कि उनके पास 40 से ज्यादा MLAs का समर्थन है. इस बग़ावत के बीच Maharashtra CM Uddhav Thackeray भी सामने आए. उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें कुर्सी का कोई मोह नहीं है और इस्तीफा तैयार है. अब Maharashtra Politics में किसके पास क्या Option बचे हैं?