Makar Sankranti 2023: देश में मकर संक्रांति की धूम है। इस बार यह त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है। 14 जनवरी के साथ की कहीं-कहीं 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति को स्नान और दान का त्योहार माना गया है। शनिवार को सुबह से पवित्र नदियों में डुबकी का सिलसिला जारी है। वाराणसी में भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं। वहीं, मकर संक्रांति से ही गंगासागर मेले की शुरुआत हुई है। यहां लोग नागा साधुओं को देखने और उनका आशीर्वाद लेने आ रहे हैं।
मकर सक्रांति के पावन अवसर पर गंगा में स्नान करने आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए 100 जवान मुस्तैद किये गए हैं। इनमें जल पुलिस, एनडीआरएफ, पीएसी की फ्लड यूनिट के जवान शामिल हैं।
Shukra Gochar 2023: शुक्र के गोचर से होगा लाभ, जानिए किन राशियों की ...
Science behind playing with Colors on Holi, India’s ancient medical science way ahead of time ...
Jagran Astro: जानिए 27 फरवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, अमृत काल और राशिफल ...
दामाद की ससुराल में हुई भव्य खातिरदारी, सासू मां ने परोसे 379 तरह ...