Mohini Ekadashi 2022: आज यानी 12 मई का दिन इस साल का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। दरअसल, देशभर में आज मोहिनी एकादशी मनाई जा रही है और ऐसे में मंदिरों में विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जा रही है। बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली यह एकादशी बेहद ही शुभ और फलदायी मानी जाती है। जिसके पीछे की वजह भी बहुत खास और रोचक है।
दरअसल, धार्मिक पुराणों एक अनुसार, मोहिनी एकादशी को लेकर ऐसी मान्यता यह है कि समुंद्र मंथन से निकले अमृत कलश को लेकर जब असुरों और देवताओं के बीच विवाद बढ़ता गया, तो असुरों से अमृत कलश लेकर देवताओं को देने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया था। वहीं, यह शुभ दिन वैशाख शुक्ल की एकादशी का था, जिस वजह से इस दिन को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है।
वहीं, दूसरी ओर आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही आज के दिन की गयी पूजा का फल भी कई गुणा ज्यादा मिलता है। जो भी भक्त श्रीहरि की भक्तिभाव और पूरी श्रद्धा से ध्यान करता है, श्रीहरि विष्णु उन भक्तों की सभी मुराद और मनोकामनाएं पूरी भी करते है।
ऐसे में आज के विशेष दिन के अवसर पर हम आपको विष्णु भगवान के 5 ऐसे मन्त्रों के बारे में बताने वाले है, जिसका जाप करके आप भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते है और अपनी सभी मनोकामनाओं को भी पूरा कर सकते है। लेकिन इससे पहले ये जरुर ध्यान रखे कि भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने के कई ऐसे नियम है, जिन्हें ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है।
यह भी पढ़िये: मोहिनी एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
वैसे तो श्रीहरि भगवान के कई मंत्र है, जिनका आप पूजा में जाप कर सकते हैं या करते है, लेकिन अगर आप विष्णु भगवान के इन पांच मन्त्रों में से किसी एक मन्त्र की 108 नाम की माला का जाप करते हैं। तो इससे भगवान विष्णु अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं। इसके साथ ही इन मन्त्रों का जाप करने से व्यक्ति की जिन्दगी में सुख-समृद्धि, धन-वैभव, मान-सम्मान आदि की भी प्राप्त होती है।
1. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करते हुए हम भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को नमस्कार करते हैं ।
2. ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि।
3. ॐ विष्णवे नम:
4. ॐ हूं विष्णवे नम:
5. ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।