Monkeypox Virus: देश और दुनिया में पिछले ढ़ाई सालों से कोरोना वायरस ने आतंक फैलाया हुआ है। वहीं, इसी बीच एक ऐसा वायरस निकल कर सामने आया है जिसने यूरोप के कई देशों में अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है और यह वायरस इतना खतरनाक है कि इससे यूरोप के कई देशों में डर का माहौल बन चुका है। दरअसल, इस वायरस का नाम मंकीपाक्स है।
दूसरी तरफ WHO ने 11 देशों में मंकीपाक्स के 80 मामलों की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक, संगठन इस नई बीमारी को लेकर रिसर्च कर रहा है ,ताकि इसके पीछे के कारणों के साथ होने वाले जोखिमों का पता लगाया जा सके। गुरुवार को जारी बयान में WHO ने कहा कि यह वायरस एंडेमिक यानि स्थानीय स्तर पर महामारी के जैसा है, जो कुछ देशों के जानवरों में मौजूद है। और इससे स्थानीय पर्यटकों व लोगों के बीच ही यह संक्रमण फैलता है।
यूरोप के बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पॉर्चुगल, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन में के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ाई है। यही नहीं, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी मंकीपॉक्स का प्रभाव देखा गया है। हालांकि, इन बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये बीमारी महामारी नहीं बन पाएगी क्योंकि ये कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलती है। इससे संक्रमित होना भी आसान नहीं है।