NATIONAL VOTERS DAY 2023: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के लिए मनाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग गठन हुआ।
25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग गठन हुआ था इसलिए हर साल 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग भारत क नागरिकों को मतदान के लिए जागरुक करने के कई तरीके और मतदान प्रक्रिया को सरल बनाता है, इसलिए इस इस दिन मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। 18 साल के हो चुके युवकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ना और अपने वोट के प्रति उन्हें जागरूक करना करना है। इस बार राष्टीय मतदाता दिवस की थीम है “मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता”। इस बार की थी है कि यदि हमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सफल बनाना है तो हमे चुनावी साक्षरता की जरूरत है।
Union Budget 2023- भारतीय बाजार में विदेशी निवेश बढ़ाने को लेकर देश के ...
Union Budget 2023- Metal Sector का देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान व बजट ...
Union Budget 2023- उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी में क्या होगा परिवर्तन LIVE ...
Amrit Udyan 2023 (Mughal Garden): Opening date 2023, Ticket booking, Entry Fee, Timings and more ...