मिलिए अपनी नई मारुति सुजुकी सिलेरियो से जो अब हो चुकी है पहले से 55 एमएम ज्यादा चौड़ी, लंबाई वही है लेकिन अंदर से स्पेस बढ़ चुका है वजह 10 mm का बढ़ा हुआ ेव्हीलबेस, ऊंचाई में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन बूट स्पेस 78 लीटर बढ़ चुका है. नई सिलेरियो का डिजाइन पिछली वाली से बिल्कुल अलग है पहले जहां आपको सीधी लाइन और चोकर डिजाइन दिखता था वहीं अब आपको मिलेगा गोलाकार डिजाइन। यानी की गाड़ी अब पहले की तरह बॉक्सी नहीं लिखती शायद इसलिए भी की कीमत को Wagon - र के बहुत करीब रखा गया और ऐसे में बॉक्सी डिजाइन शायद मारुति सुजुकी के ग्राहकों में असमंजस डाल सकती थी अब ARENA केै शोरूम में करीब एक ही कीमत पर दो अलग-अलग डिजाइन वाली गाड़ियां मिलेगी वैगन- आर और सिलेरियो, ध्यान रहे ये बजट कार है फिर भी देखने में रोचक लग रही है , वजह ६ नए रंग, गोलाकार स्विफ्ट जैसे हेडलैम्प्स , ज्यादा क्रोम और नयी डिज़ाइन के साथ ग्रिल। आगे से मुस्कान तो साइड से रुवाब बढ़ चूका है वजह , चौड़े व्हील आर्चेस, झुकी हुई छत और 15 इंच के एलाय व्हील। गाड़ी का पिछला हिस्सा फ्रंट और साइड से थोड़ा साधारण दीखता है वजह गोलाकार टेललैंप्स।
गाड़ी के अंदर हुए बदलाव पर नजर डालें उससे पहले एक नजर इसकी कीमत पर नयी सिलेरियो की कीमत शुरू होती है ५ लाख से , वैरिएंट में चार विकलप दिए गए है 4.99 सुरवात LXi से जहां पर केवल मैनुअल मौजूद है, Vxi यहां पर manual / AMT दोनों मौजूद AMT की एक्स शोरूम कीमत है 6.13 लाख उसके बाद बारी आती है Zxi और Zxi + जहा manual / AMT दोनों ऑप्शन मिलेंगे और टॉप AMT की एक्स-शोरूम कीमत है Rs 6.94 lakh
XI Rs 4.99 lakh NIL
VXI Rs 5.63 lakh Rs 6.13 lakh
ZXI Rs 5.94 lakh Rs 6.44 lakh
ZXI+ Rs 6.44 lakh Rs 6.94 lakh
इंटीरियर को नया डिज़ाइन दिया गया है डैशबोर्ड अब सिर्फ कला रंग नहीं है , डैशबोर्ड , स्टीयरिंग व्हील ,वर्टीकल एक वेंट्स पर एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स बेहतर हो सकते थे जैसे ग्लोव बॉक्स के नीचे का हिस्सा या कुछ बटन एंड स्वीट्चेस की पोजिशनिंग और बनावट। साधारण डैशबोर्ड को रोचक बनाता है 7 इंच का टच स्क्रीन कंसोल जो इैसमे पहली बार इस्तेमाल किया और competiton की सैंट्रो से लेकर पंच सभी गाड़ियों में मौजूद है। 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले एंड्राइड ऑटो और मारुति स्मार्ट कनेक्ट के साथ सुजुकी स्मार्ट कनेक्ट के साथ इस्तेमाल करने में बेहद आसान और उपयोगी है. लेकिन ध्यान ेरहे की १५" के एलाय व्हील्स के तरह यह भी आपको zxi + में मिलता है और zxi + में ही आपको सेगमेंट फर्स्ट Height-adjustable driver seat, Engine start-stop button और Electrically foldable ORVMs मिलते है। ७ की एक्स-शोरूम कीमत रखने वाली गाड़ी में रियर पार्किंग कैमरा और आटोमेटिक AC का न होना बेहद चुबता है लेकिन आपका हर दर्द मिटा सकती है इसकी माइलेज, उसकी बात करे उस से पहले एक नज़र सेलेरिओ के मार्किट में मौजूद कम्पटीशन पर Maruti Celerio के सीधे कम्पटीशन में आती है Maruti Wagon R, Hyundai Santro, Tata Tiago कुछ और गाड़िया है जो की कीमत के लिहाज़ से या परोक्ष रूप से इसकी होड़ में आती है। कीमत के लिहाज़ से सैंट्रो इनमे सबसे सस्ती है जिसकी कीमत कीमत 4. 77 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट में भी है ५० हज़ार से ज्यादा का फ़र्क़