Pakistan Economic Crisis: कंगाल होता पाकिस्तान, अल्लाह के भरोसे। Pak Finance Minister। Ishaq Dar

28 Jan, 2023

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान पिछले कुछ समय से गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है।आलम यह हो चुका है कि वहां सब्जी से लेकर आटे तक के लाले पड़ गए है। जिसके चलते लोगों का जीना बेहाल हो गया है। वहीं, इसी बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। 

"देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार" :  इसहाक डार

दरअसल, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसहाक डार ने कहा, "इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं।"

इसहाक डार ने आगे कहा, "मेरे यकीन का कारण यह है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था। अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकते हैं, तो वह इसकी तरक्की और विकास के साथ इसे अमीर भी बना सकते हैं।"

आसमान छू रहे है चीजों के दाम 

आपको बता दें कि पाकिस्तान में खाद्यान के सामान से लेकर पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। इन बढ़ते दाम की वजह से लोगों के बीच मारामारी भी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, विदेशी मुद्रा के अभाव में पाकिस्तान जरूरी चीजों की खरीद करने के लिए भी मोहताज हो गया हैं। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK