26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले किसान नवरीत सिंह के परिजानों से मिलने और शोक व्यक्त करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा आज यूपी के रामपुर जा रही है। प्रियंका तड़के सुबह ही रामपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं। प्रियंका किसान नवरीत सिंह के भोड कार्यक्रम में शामिल होंगी और उनको श्रद्धांजलि देंगी। प्रियंका के अलावा आज कई बड़े नेता राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी भी पहुंच रहे हैं।
बता दें कि 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटना देखने को मिली थी। इस दौरान किसान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी। आईटीओ के पास ट्रैक्टर एक पुलिस बैरिकेड से टकराकर पलट गया था जिसके नीचे दबसे नवनीत की जान चली गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस हादसे की एक वीडियो भी जारी की थी। वहीं किसानों का कहना है कि नवनीत की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है।
वहीं किसानों का आंदोलन 71वें दिन में प्रवेश कर गया है। कृषि कानूनों को रद कराने की मांग करे रहे किसान पंजाब, हरियाणा और यूपी से बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में आरएएफ की 16 कंपनियों और सीआरपीएफ की 31 कंपनियों तैनाती दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। वहीं गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर केसरिया झंडा फहराने और हिंसा को भड़काने के लिए आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब दिल्ली पुलिस ने इन उपद्रवियों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू की जानकारी देने वाले के खिलाफ 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Shrikant Tyagi Viral Video के बाद हुए गिरफ्तार, अब पत्नी का छलका दर्द ...
Lockdown की तरफ जा रही Delhi ? CM Kejriwal बोले - फिर बढ़ रहे हैं ...
Nirbhaya की मां ने CM Ashok Gehlot के बयान पर जताई आपत्ति, कहा नेताओं की ...
Coronavirus India Update: फिर डराने लगा कोरोना, Delhi में 2,423 नए केस, त्योहारों पर सरकार ...