Punjab Assembly Election 2022 : तलवंडी सबो में सिखों का चौथा तख्त, तख्त श्री दमदमा साहिब स्थित है। जिसकी धार्मिक महत्ता बहुत ज्यादा है। पूरे भारत में सिर्फ 5 ही सिखों के तख्त हैं और यह उनमें से एक है। लेकिन नेताओं की नियत में खोट के चलते यह तख्त अभी तक रेलवे के साथ नहीं जुड़ पाया। जिस कारण देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले सिखों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनको जहां पर आने के लिए या तो बठिंडा के रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है या फिर रामा मंडी। रामा मंडी से तलवंडी सबो 14 किलोमीटर है जबकि बठिंडा से 30 किलोमीटर।
सभी सरकार रही फेल,
स्थानीय जनता का कहना है कि सभी नेता चुनाव के समय में तख्त को रेलवे के साथ जोड़ने का वादा तो करते हैं लेकिन चुनाव के बाद अपने वादे को पूरी तरह से भूल जाते हैं। इसके चलते देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले सिखों की धार्मिक भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर चुनाव में जनता नेताओं से आस करती हैं लेकिन नेता उनकी इस बात का ध्यान नही रखती। उनका कहना है कि जो भी नेता उनकी इस समस्या पर ध्यान देगा, इस बार वे लोग उसी नेता को चुनेंगे। यहां के लोगों को इस बात का काफी दुख है कि ये मुद्दा नेताओं के एजेंडे पर ही नही हैं।