IPL 2022, GT vs KKR : आईपीएल के 15वें सीजन में आज इस आईपीएल में शामिल हुई नई टीम यानी गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना सातवां मैच खेलने उतरेगी। ऐसे में आज के मैच को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिल रहा है। जहां एकतरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाडी हार्दिक पंड्या गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
वहीं आज के मैच में आज हम आपको इस मैच में बनने वाले एक ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बताने वाले है। जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल, राशिद खान ने अब तक आईपीएल में कुल 99 विकेट लिए हैं और यह विकेट उन्होंने कुल 82 मैच में खेलते हुए लिए है जबकि उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 20.9 रहा है। ऐसे में राशिद आईपीएल में 100 विकेट लेने से सिर्फ 1 विकेट दूर है। राशिद के पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि राशिद आज के मैच में 1 विकेट लेकर 100 विकेट दर्ज कर सकते हैं।
जबकि दूसरी ओर यह बात भी महत्वपूर्ण है कि राशिद को इस बार अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस ने कुल 15 करोड़ की धनराशि खर्च की है। राशिद को इतनी मोटी धनराशि मिलने के पीछे उनका पिछला प्रदर्शन है। राशिद ने अब तक जितने भी मैच खेले है, वे सभी मैच उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले है। दूसरी ओर पिछले साल राशिद कुल 9 करोड में बिके थे। जबकि इस बार उन्हें 15 करोड़ में खरीदा गया है। ऐसे में गुजरात टाइटंस को उनसे बहुत उम्मीदें है कि वे आईपीएल में गुजरात को पहला खिताब दर्ज कराएंगे।
यह भी पढ़े: इन 5 विदेशी गेंदबाजों ने डाली है आईपीएल की सबसे Fast 10 गेंदे, List में नही है कोई भारतीय
वहीं, राशिद एक रिकार्ड यह भी दर्ज कर सकते हैं कि वे आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं। बता दे कि अब तक यह रिकार्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। जिन्होंने कुल 70 मैचों में 100 विकेट लेकर यह रिकार्ड बनाया था। ऐसे में अगर राशिद आज के मैच में 1 विकेट लेते हैं, तो लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार (81) के बाद तीसरे सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे। हालांकि, अभी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दो गेंदबाज आशीष नेहरा (83) और अमित मिश्रा (83) मौजूद है।