टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जल्द ही शादी के बंधंन में बंधने वाले हैं। युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब शख्सियत धनश्री वर्मा से सगाई कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया के जरीए दी है। चहल ने अपने सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है. चहल ने तस्वीर शेयर कर लिखा है कि हमने परिवार की उपस्थिती में एक दूसरे को हां कहा है। धनश्री वर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर के रूप में बताया है. वो इंस्टाग्राम पर अपने डांस के वीडियो शेयर भी करती रहती हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं. जहां युजवेंद्र चहल अपने फनी वीडियो से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, वहीं उनकी होने वाली पत्नी अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं. बता दें कि चहल के द्वारा जानकारी शेयर करने के बाद साथी क्रिकेटर बधाई दे रहे हैं बल्कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनिएल व्याट (Danni Wyatt) ने भी अपना रिएक्शन कमेंट बॉक्स में शेयर किया है. Danni Wyatt ने कमेंट में चहल के बधाई दी है. डेनियल ने अलग अंदाज में बधाई देते हुए चहल को 'युजीयो' लिखा है। दूसरी ओर, वीरेंदर सहवाग ने अपने चुटीले अंदाज में बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘वाह युजवेंद्र चहल। आपदा को अवसर में बदल डाला। बधाई।’