Rubina Dilaik Viral Video : टीवी इंडस्ट्रीकी सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रुबीना दिलाइक इन दिनों फिर एक बार चर्चा में हैं। 'बिग बॉस 14' की विजेता रह चुकी रुबीना इस बार अपने काम के चलते नहीं बल्कि अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रुबीना अपना मोटापा कम करने को लेकर बात कर रही है।
रुबीना दिलाइक अपने फैंस का मनोरंजन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं हैं। इस कड़ी में उन्होंने एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वो एक फिल्टर के जरिए अपने चबी चेहरा दिखा रही है और कह रही हैं कि वो अपना मोटापा कम करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। रुबीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं हर सुबह खुद से बातें करते हुए।” वीडियो में रुबीना खुदसे बाते करते हुए कहती हैं, “मैं चबी बबी हो गई हूं, मैं अपना वेट कम करने के लिए कुछ भी कर सकती हूं।” इसके बाद एक आवाज आती है क्यों नहीं तुम शुगर खाना कम कर दो। जिसके जवाब में रुबीना कहती हैं, “मैं ये नहीं करना चाहती हूं नो।” दूसरी ओर से आवाज आती है तुम वर्कआउट करना क्यों नहीं शुरु कर देती, जिसके जवाब में रुबीना कहती हैं, “नहीं ये नहीं करना है मुझे।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि रुबीना दिलाइक अक्सर सोशल मीडिया ट्रेंड्स में हिस्सा लेती रहती हैं और अक्सर अपने अकाउंट पर रील शेयर करती रहती हैं। उन्होंने इससे पहले अभिनेत्री सृष्टि रोडे के साथ कुछ डांस रील शेयर की थीं।
Khatron Ke Khiladi 12; Pratik Sehajpal, Shivangi Joshi, Rubina Dialik to re enter as wild ...
Khatron ke Khiladi 12 when & where to watch; date, time, Stunt Location, contestants, & ...
Khatron ke Khiladi 12 shoot starts; Rohit Shetty & Rubina Dilaik unveils the daring season ...
Khatron ke Khiladi 12: These actresses are the highest paid in the show; Check when ...