Jyotika Dilaik Engaged : बिग बॉस 14 की विनर रहीं रुबीना दिलैककी बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) ने शुक्रवार 5 नवंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई (Jyotika Dilaik Engagedvideo) कर ली है। ज्योतिका दिलैकने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। रिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अभिनव ने इस सेरेमनी खुलासा किए बिना कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘किसी खास चीज की तैयारी में।’
रजत शर्मा ने ज्योतिका संग सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में रजत और ज्योतिका पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। lilac लहंगा में ज्योतिका बेहद ही खूबसूरत दिख रही है। वहीं रजत व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामे में नजर आ रहे हैं। दोनों की सगाई की खबर सामने आते ही बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। वीडियो में रजत और ज्योतिका के बीच की मीठी नोकझोंक साफ देखी जा सकती है। दोनों साथ में मुस्कुराताहुए नजर आ रहे हैं।
वहीं जान कुमार सानू ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दोनों को बधाई दी है, जबकि रुबीना ने हार्ट इमोजी बनाया है। सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और सामने आई हैं जिसमें ज्योतिका-रजत संग पूरा परिवार भी नजर आ रहा है। इस फोटो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आ रहे है। रुबीना ने मैलाटिक साड़ी और अभिनव ने सफेद कुर्ते पायजामे पहने नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 14 Promo: Rubina Dilaik & Jasmin Bhasin Fight heated feud during Task. Watch ...
Bigg Boss 14 Promo 9-Feb: Abhinav Shukla to be Evicted Mid Week, Jasmin ...
Bigg Boss 14 Written Updates 7 Feb: Arshi Khan Evicted, Salman Scolds Rubina Dilaik for ...
Bigg Boss 14 Family Week: Jyotika Dilaik to come to support sister Rubina Dilaik, Watch ...