Sara Tendulkar Latest Photos: दुनिया के महानतम बल्लेबाजोंमें शुमार सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। सारा ने गोवा कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे फैंस खूप पसंद कर रहे हैं।
सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है। उन्होंने इसका कैप्शन 'Sunset Walks' दिया है। इस फोटो में उनके साथ एक डॉग भी नजर आ रहा है। इस फोटो के लोकेशन में गोवा लिखा है जिससे ये साफ होता है कि सारा गोवा में इंजॉय कर रही हैं। इस फोटो कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने उनकी तारीफ की, तो किसी ने ट्रोल किया। एक फैन ने लिखा, यह फोटो बिल्कुल वॉलपेपर की तरह दिख रहा है।
काफी समय से खबरें आ रही हैं कि सारा क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। कुछ ही दिन पहले दोनों के Breakup की भी खबर आई थी। हालांकि, दोनों ने न तो इन अफवाहों की पुष्टि की और न ही खंडन किया। बता दें कि सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।