Happy Fathers Day : आज पुरी दुनिया फादर्स डे सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके हर कोई अपने तरीके से जिंदगी में पिता की अहमियत को बयां कर रहा है। ऐसे में खेल जगत में भी इस दिन का जश्न मनाया जा रहा है। फादर्स डे के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता को याद करते हुए करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं।
View this post on Instagram
सचिन तेंदुलकर ने फादर्स डे के मौके पर एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सचिन ने उस झूले के बारे में बताया, जिससे उनके पिताजी की यादें जुड़ी हैं। सचिन ने वीडियो में एक झूला दिखाया और बताया कि यह झूला मेरे लिए बहुत मूलयवान चीज है। उन्होंने बताया कि इस झूले पर उनके पिताजी बढ़े हुए थे। मां के कहने पर मैने इस पालने का झूला बना दिया, जिससे इसका उपयोग भी हो जाएगा। सचिन तेंदुलकर ने ये इमोशनल कहानी झूले पर बैठकर ही बताई है।
Happy father's day to all the father's all across the world. Of all the wonderful things that God has blessed me with, being a father is by far the greatest joy and blessing . As I miss my old man this day, I also celebrate our memories together. ❤️
— Virat Kohli (@imVkohli) June 20, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रहे हैं। फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने पिता होने के अनुभव को अनोखा और प्यारा बताते हुए अपने पिता को याद किया। कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से लिखा, “दुनिया में हर पिता को फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान ने मुझे ये प्यारा आशीर्वाद दिया, पिता होना सबसे सुखद और मुझे मिला सबसे बड़ा आशीर्वाद है।” इसके आगे उन्होंने अपने पिताजी के बारे में लिखा कि मैं आज भी अपने दिवंगत पिता को मिस करता हूं और साथ ही उनके साथ बिताई पलों को सेलिब्रेट करता हूं।
View this post on Instagram
फादर्स डे के मौके पर कई खिलाड़ीयों ने अपने पिता संग यादगार फोटो शेयर कर रहे हैं। इस मौके पर कुछ दिनों पूर्व अपने पिता को खो चुके पांड्या ब्रदर्स ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट लिखा कि, पापा, पितृत्व के बारे में बहुत कुछ है जो मैंने आपसे सीखा है। आपने हमें जो प्यार और मार्गदर्शन दिखाया है, उसने हमें वह बनने में मदद की है जो हम आज हैं। मैं वादा करता हूं कि अगस्त्य के साथ मेरे पितृत्व की यात्रा पर आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, वह सब कुछ उसे सिखाने का वादा करता हूं। हम आपसे प्यार करते हैं और आपको बहुत याद करते हैं।”
View this post on Instagram
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की अगुआईकरने वाले शिखर धवन ने भी फादर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। शिखर धवन ने पिता के लिए बांसुरी बजाते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा कि जब भी मैं आपके लिए गाना बजा रहा होता हूं तो मैं देख सकता हूं कि आपको मुझ पर कितना गर्व होता है। बेटे होने के नाते ये बहुत शानदार अहसास है।