Viral Video: आपने अक्सर देखा होगा कि रोड पर वाहन चलाते समय कभी-कभी किसी कारणवश एक दूसरे से वाहन आपस में भिड़ जाते हैं या टकरा जाते हैं। इसका एक कारण तो तेज स्पीड का होना है, तो दूसरा ध्यान न देना। वहीं, इसी बीच कुछ ऐसी ही, लेकिन इससे थोड़ी सी अलग एक घटना पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, इस वायरल हो रही वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक महिला व्यस्त सड़क पर स्कूटी चला रही है और उस महिला के साथ एक अन्य महिला भी पीछे बैठी हुई है। दूसरी ओर, सड़क पर चल रही इस स्कूटी के पीछे एक बाइक सवार शख्स आ रहा होता है, इसी दौरान वह व्लॉगर अपनी बाइक की सवारी की शूटिंग कर रहा था। लेकिन तभी अचानक से आगे स्कूटी पर जा रही उन महिलाओं का अपने आप ही बैलेंस बिगड़ जाता है और जिसके बाद वे दोनों स्कूटी सहित बीच सड़क पर ही गिर जाती है।
हालांकि, पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जब उन दोनों महिलाओं को गिरते हुए देखा, तो उसने अपने आप को पहले ही संभालते हुए स्कूटी से काफी दूर बाइक को रोक दिया। लेकिन इसके बाद क्या था, पीछे बैठी महिला कुछ सेकेंड बाद उठती है और इस बात का दोष उस बाइक सवार को देने लग जाती है। लड़की बाइक सवार युवक से कहती हुई नजर आती है कि ऐसे गाड़ी चलाते हो, तुमने ही टक्कर मारी है, तुम्हें दिख नहीं रहा था क्या।
जिसके बाद अपने ऊपर लगाए गये आरोपों को स्पष्ट करते हुए वह युवक कहता है कि, दीदी गाड़ी टकराई तक नहीं है। फिर लड़की बोलती है बेटा गाड़ी बिना टकराए ही गिर गई और बिना टकराए हम दोनों लोग रास्ते में गिर गए। उसके बाद युवक कहता है कि, मैं आपको अभी पूरा वीडियो दिखा देता हूं। यह वायरल वीडियो भोपाल के गौहर महल के पास का बताया जा रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'मीमोलॉजी' पेज द्वारा निम्नलिखित पाठ के साथ साझा किया गया था: "अच्छा हुआ कैमरा था"। इसे 3.8 मिलियन से अधिक व्यूज और 207k लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, लोग इस वीडियो के वायरल होने पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर भाई ने वीडियो नहीं बनाई होती तो दीदी तो आज उस भाई की लंका ही लगा देती। तो कुछ यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि भाई आज तुम्हारी बनाई हुई वीडियो ने तुम्हें बचा लिया।