Singer Sidhu Moosewala की मौत के बाद अब उनके पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, Sidhu Moosewala के पिता को यह धमकी एक पोस्ट के जरिए दी गई है। उस धमकी में लिखा है- अगला नंबर बापू का। हालांकि, इस मामले में कोई पंजाब पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Sidhu Moosewala के पिता के मुताबिक सिंगर के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया कि Instagram पर Pakistan से एक पोस्ट किया गया है। उसी पोस्ट में ये धमकी दी गई है। Instagram पर लिखा गया है...अगला नंबर बापू का'। Moosewala के पिता ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दे दी है और आगे की जांच की जा रही है। अभी के लिए इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल आना बड़ी बात है।खबरों के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तान के नंबरों से धमकी भरे कॉल और मैसेज भी आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर 28 राउंड फायरिंग करके दिन दहाड़े मर्डर कर दिया गया गया था। जिसके बाद इस मर्डर के पीछे जेल में बंद लॉरेन्स विश्नोई और कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार का नाम सामने आया था। गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई से लगातार पूछताछ हो रही है और इस साजिश में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा रहा है।