भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को ICC की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है। गवर्निंग बॉडी बुधवार को यह जानकारी दी है। इसका मतलब ये हुआ कि सौरव गांगुली अब अपने पूर्व भारतीय साथी अनिल कुंबले की जगह लेगे। कुबंले तीन बार तीन-तीन साल की अधिकतम समयसीमा तक जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, “मुझे आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के पद पर सौरव गांगुली का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है।”
ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘‘मुझे आईसीसी पुरूष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर प्रसन्नता हो रही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के तौर पर और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट फैसले लेने में मदद मिलेगी। मैं अनिल का भी पिछले नौ वर्षों में उनकी नेतृत्व करने की शानदार काबिलियत के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा जिसमें डीआरएस का नियमित और निरंतर इस्तेमाल करके और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निपटने के लिये मजबूत प्रक्रिया अपनाकर अंतराष्ट्रीय मैच में सुधार करना शामिल है।’’
आईसीसी ने यह भी घोषणा की कि वह अपने मौजूदा स्वरूप में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ जारी रहेगा, जिसमें शीर्ष दो टीमें दो साल की अवधि में लीग चरण के बाद फाइनल में भाग लेंगी।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शासी निकाय ने "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान में क्रिकेट की स्थिति की समीक्षा करने के लिए देश में हाल के सरकारी परिवर्तनों के आलोक में" एक कार्य समूह का गठन किया है।