Swara Bhasker Wedding Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhasker ने गुरुवार को सपा नेता Fahad Ahmed से पूरे रीति-रिवाज से शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें Social Media पर जमकर छाई हुई हैं। स्वरा की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति के कई दिग्गज सितारें पहुंचे। राजनीति जगत की बात करें, तो दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने भी इस शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सपा नेता अखिलेश यादव ने इस शादी के दौरान की कुछ तस्वीरों को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद!" अखिलेश यादव द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इन तस्वीरों में अखिलेश यादव, स्वरा भास्कर और फहद अहमद एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों से मुलाकात करते हुए भी नजर आ रहे है।
स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद! pic.twitter.com/Z8XVudQiRe
आपको बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फरवरी महीने में फहद अहमद के साथ अपनी शादी का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया था। दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, इसके बाद दोनों ने रीति-रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया। शादी के ऐलान के बाद स्वरा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।
अखिलेश यादव को माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की आशंका, कहा मुख्यमंत्री ...
Lok Sabha Elections 2024: योगी सरकार के खिलाफ क्या सपा और जदयू आएगी साथ? ...
जातिगत जनगणना के अखिलेश यादव के आह्वान के जवाब में, भाजपा सांसद ने धार्मिक जनगणना ...
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी सदाकत खान किसके ...