Sports News: लगभग ढ़ाई महीने बाद गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज पहला मैच खेला। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अफ़्रीकी टीम के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य तो रखा, लेकिन अफ़्रीकी के निचले क्रम की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते उन्होंने यह लक्ष्य 5 गेंद और 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।
इसके साथ ही 5 मैचो की सीरीज में अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त भी दर्ज कर ली है। इस मैच में हीरो रहे Rassie van der Dussen ने 46 गेंदों में 75 और डेविडमिलर ने केवल 31 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के की मदद से 64 रन बनाए।
वहीं, इसी बीच आज भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अफ़्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को बर्थ डे विश करते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थडे माई मिली लेकिन आईपीएल पूरा हो चुका है।”
आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में पहली बार शामिल हुई गुजरात टाइटंस ने यह खिताब अपने नाम दर्ज किया था। जबकि इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे और उनके साथ टीम में डेविड मिलर भी मौजूद थे। डेविड मिलर ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भी इस आईपीएल सीजन में मिलर ने 16 मैचों में 481 रन बनाए थे। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कई मौकों पर दोस्ती, मौज-मस्ती और मजाक के कई पल भी देखे गये।