Raina met Yogi: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद से उनके फैन्स उनके बीजेपी में ज्वाइन होने की बात कह रहे है। दरअसल, सुरेश रैना ने कुछ घंटे पहले अपने Instagramअकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिखाई दे रहे है। सुरेश रैना की योगी आदित्यनाथ से की गयी मुलाकात की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल भी हो रही है।
ख़ास बात यह है कि इस फोटो को डालते हुए रैना ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ भी है। रैना ने योगी की तारीफ करते हुए लिखा "माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर, आपसे मिलना एक परम सम्मान की बात थी। आप वास्तव में इतने सारे लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुशियों की कामना करता हूँ! हमेशा के लिए मेरा आभार".
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम के अलावा रैना ने ट्विटर पर भी इस फोटो को शेयर करते हुए योगी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए तारीफ की है।
आज माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी से शिष्टाचार भेंट हुई. खेलों एवं युवाओं के सम्बन्ध में तथा प्रदेश की विकास योजनाओं के विषय में उनके विचार सुनकर बहुत अच्छा लगा. प्रभु से आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूँ.प्रदेश को आपका अभूतपूर्व मार्गदर्शन इसी प्रकार मिलता रहे🙏 pic.twitter.com/Gim7tO1GyM
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 19, 2022
वहीं जब से रैना ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, तभी से लोग इस फोटो पर लगातार कमेन्ट कर रहे है, लोगों का कहना है कि रैना आने वाले चुनावों में बीजेपी का जल्दी ही दामन थाम बड़ा ब्राह्मण चेहरा बन सकते है, तो किसी ने तो लखनऊ टीम में जगह बनाने को लेकर कमेन्ट किया। हालांकि, इस फोटो पर कुछ लोगों ने नाराज़गी भी जताई है।
वहीं, आपको बता दें कि इस फोटो पर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि एकतरफ जहां सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है तो दूसरी तरफ, इस बार हो रहे आईपीएल में किसी भी टीम ने रैना को नही खरीदा था, जिसके चलते रैना इस बार अन्सोल्ड रह गये थे। फैन्स को सबसे बड़ा झटका तो तब लगा, जब उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसलिए इस साल रैना ने एक कमेंटेटर के रूप में अपने नए करियर की शुरुआत की।