Swachh Survekshan 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों का ऐलान करेंगे। स्वच्छता को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश का इंदौर शहर रैंकिंग में सबसे आगे है। खबरों के अनुसार पीएम मोदी 20 अगस्त बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। वैसे आपको बता दें कि 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलाया था जो कि अब भी चलता आ रहा है. हर साल विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर को लेकर ये राष्ट्रीय सर्वेक्षण जारी किया जाता है. इसमें मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में लगातार बाजी मारता रहा है. देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग 20 अगस्त को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से जारी की जाएगी. पीएम मोदी की ओर से अवार्ड कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दिलचस्प रूप से इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बताया गया है. पुरस्कार के लिए भोपाल और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के 9 निकायों को बुलावा भेजा गया है. आपको बता दें कि यह पूरा कार्यक्रम गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। लेकिन उससे पहले बीते सोमवार को शहरी शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से 12 शहरों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी। जिसमें बताया गया कि इंदौर का सबसे पहला नंबर है और 20 अगस्त को स्वच्छता सर्वेक्षण के स्वच्छता सर्वेक्षण के पुरस्कारों का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।