T20 World Cup 2022: इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। ऐसे में दिग्गज सितारों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर वर्ल्ड कप के खिताब को बचाने का दबाव भी होगा। इसके पीछे दोप्रमुख वजह है। पहली वजह तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है, तो दूसरी वजह ऑस्ट्रेलिया का इस वर्ल्ड कप के आयोजन की मेज़बानी करना है।
बेशक यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पिचों पर खेलने में माहिर है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीम को हराकर इस टूर्नामेंट को जीतने की बड़ी चुनौती है। खुद दो बार की विजेता वेस्टइंडीज टीम T20 फॉर्मेट में किस अंदाज में खेलती है, यह क्रिकेट प्रेमी बखूबी जानते है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान की टीम भी T20 फॉर्मेट में हुए पिछले काफी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है।
जबकि न्यूजीलैंड, अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम में भी एक से एक दिग्गजों की मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया को इस कप की दावेदारी पेश करने की बड़ी चुनौती साबित करती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम में बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी मौजूद है। सबसे खास बात तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम में वर्तमान के टॉप ऑलराउंडर्स भी है। जिनमें मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस मिचेल मार्श और टीम डेविड जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मुकाबले काफी दिलचस्प रहने वाले है।