कोरोना महामारी से निपटने के लिए मास्क पहनना सबके लिए जरूरी है। चाहें वो आम आदमी हो या फिर देश का प्रधानमंत्री। मास्क पहनना सबके लिए अनिवार्य है। मास्क न पहनने पर देश ठोस कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा पर मास्क न पहनने के कारण 190 डॉलर (करीब 14 हजार रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगाया गया है। बैंकाक के गवर्नर ने इसकी जानकारी दी है।
दरअसल, प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा ने अपनी एक मीटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें प्रधानमंत्री बना मास्क के नजर आ रहे हैं। बाद में यह फोटो हटा दी गई। इसी फोटो को लेकर बैंकाक के गवर्नर असाविन क्वानमुआंग ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मास्क न पहनने का नियम उल्लंघन के बारे में सूचित कर दिया गया है। हालांकि, थाइलैंड में मास्क न पहनने जनता से करीब 47 हजार रुपये जुर्माना लगने का प्रविधान किया गया है।
थाइलैंड में कोरोना महामारी को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा जुर्माना लगाने का किया है। जिसके तहत सभी 48 प्रांतों में मास्क न लगाने वाले लोगों पर 640 डॉलर (करीब 47 हजार रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया जा सकता है। थाइलैंड कोरोना की नई लहर का सामना कर रहा है। इसलिए सरकार सख्त फैसले ले रही है।