सपने देखना और बिना डरे अपने टर्म्स पर उस सपने को पूरा करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ लगे रहना ही सफलता की ओर हमें ले जाता है। SUGAR Cosmetics की को-फाउंडर और CEO Vineeta Singh ने अपने काम से हजारों नए एंटरप्रेन्योर को प्रभावित किया है। बतौर बिजनेस वुमेन उन्होंने एक चीज हमेशा अपने साथ रखी, वो थी अपने टर्म्स पर फुल फ्लेक्सिबिलिटी के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को जीना। विनीता सिंह जिस तरह की फ्लेक्सिबल लाइफ जीती हैं, वो चाहती हैं कि दूसरी महिलाएं भी फ्लेक्सिबिलिटी को अपने काम में शामिल करें। आज SUGAR Cosmetics में 2000 से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं और विनीता नहीं चाहती कि महिलाएं अपने पर्सनल लाइफ को करियर के लिए होल्ड करें, बल्कि फ्लेक्सिबिलिटी के साथ वो सभी चीजें करें जो वो करना चाहती हैं। Dainik Jagran के सौजन्य से विश्व के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्क LinkedIn ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर फ्लेक्सिबिलिटी लाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है, आप भी इसका हिस्सा बनिए
ढेरों कामकाजी महिलाओं ने वर्कप्लेस फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से अपनी जिन्दगी को आसान बनाया। अगर आपके पास भी ऐसी कोई कहानी है, तो #RokeNaRuke के साथ शेयर कीजिए या यहां शेयर कीजिए https://bit.ly/3w6qtT2