Virat Kohli Duplicate: बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स जैसा दिखनेवाले लोगों की अक्सर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। लेकिन कुछ लोगों की शक्ल स्टार्स से इतनी मिलती-जुलती है कि सुर्खियां बनने में समय नहीं लगता। इन दिनों भी एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर आप थोड़ी देर के लिए हैरान रह जाएंगे। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह दिखने वाले एक शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
1500 रूपिये अधिक मिलने पर छोड़ा पूमा का साथ, पहना एड़िदास का टोपा.. pic.twitter.com/i87o6QNHeM
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) December 31, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर भुट्टा बेच रहा है। इस शख्स की शक्ल बिल्कुल विराट की तरह लग रही है। भुट्टा बेच रहे शख्स ने विराट की तरह दाढ़ी भी रखी है। इसके साथ ही इस शख्स ने टोपी भी विराट जैसी ही पहनी हुई है। कोहली जैसे दिखने वाले इस शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो पर यूजर्स के फनी रिएक्शन की भरमार आ गई है।
जिस तरह विराट एक्सप्रेशन एक्सप्रेशन देते हैं। ठीक उसी तरह इस शख्स का भी एक्सप्रेशन वैसा ही है। ये पहली बार नहीं है जब विराट की तरह दिखने वाला कोई शख्स इस कदर वायरल हुआ हो। इससे पहले भी विराट की तरह दिखने वाले कई लोगों की फोटो वायरल हो चुकी है। जहां तक विराट के क्रिकेट करियर करियर की बात करें तो, चोटिल होने के चलते वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में चल रहा दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे है।
IND vs SA 2022: South Africa के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज ...
kohli Viral Video: विराट कोहली ने शुभमन गिल को Undertaker के अंदाज में ...
IPL 2022: RCB के क्रिकेट निदेशक Mike Hesson ने बताया, किसी तरह विराट ...
IPL 2022: Virat Kohli gets emotional after dismissal on 20 runs vs PBKS, Fans reaction ...