Mera Watan Film Trailer:
भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह ने छठ पूजा के मौके पर अपने फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरा वतन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस सपना गिल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। ट्रेलर में मेकर्स ने एक दिलचस्प लव स्टोरी और कमाल के गाने देखने को मिल रहे हैं। दर्शकों को सिनेमाघरों में पति-पत्नी के रिश्ते की कहानी देखने को मिलेगी।
'मेरा वतन' में अरीना, ग्रेस, डेविड, दीपक सिन्हा, पदम सिंह, संजय महानंद, अंजय रघुराज, अनुराधा सिंह, अनोया बोरा, उल्हास कुडवा, श्रद्धा नवल और उदैर खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अभय सिन्हा और प्रशांत जम्मूवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन इश्तियाख शेख ने किया है। संगीत मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने दिया है।
वहीं, इसके अलावा, पवन की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में देशभक्ति फिल्म 'मेरा भारत महान', 'हम हैं राही प्यार के' और 'स्वाभिमान' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
Bhojpuri: 120 रूपये की पहली कमाई से करियर शुरू करने वाली Monalisa आज ...
Nirahua Brother Accident: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के भाई का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तस्वीरें ...
आमिर खान ने Bigg Boss Contestant के साथ किया Romantic Dance, क्या भोजपुरी ...
स्विमिंग पूल किनारे बिकिनी में बैठ मोनालिसा ने बढ़ाई फैंस के दिलोंं की ...