Union Budget 2023 : ऑटोमोबाइल सेक्टर में EV एक बड़े परिवर्तन के रूप में उभर रहा है। इस क्षेत्र में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जाने की ओर सरकार भी काफी उत्सुक है। ऐसे में क्या बजट (Union Budget 2023) में भी सरकार इस दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएगी, इसी मुद्दे पर चर्चा करने हमारे साथ जुड़ रहे हैं JCB के Former MD Vipin Sondhi, Maruti के ED, Shashank Srivastav और Shiva Motors के MD Amit Garg..
1 फरवरी, 2023 को पूरे भारत की नजरें बजट पर होने वाली है। अब यह देखना भी खास होगा कि बजट से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर क्या असर पड़ता ह। कोरोना काल के बाद फिर एक बार गाड़ियों की बिक्री के साथ ऑटोमोबाइल रिकवरी कर रहा है। इस वीडियो में हम ऑटोमोबाइल सेक्टर में EV किस तरह परिवर्तन लेकर आया है और बजट में इस सेक्टर के लिए क्या खास हो सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
Maruti के ED, Shashank Srivastav बताते हैं कि इस बजट में EV सेक्टर के ग्रोथ पर ध्यान दिया जा सकता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर कि ग्रोथ निर्भर करती है देश की इकोनॉमी ग्रोथ पर, इकोनॉमी जितनी मजबूत होगी उसका फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी मिलेगा। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और रूरल इलाकों में जितना ज्यादा बजट पर धयान दिया जाएगा उसका फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को होगा। इसके अतिरिक्त भी Shashank Srivastav ने कई पहलुओं पर चर्चा की, इस पूरी चर्चा को देखने के लिए अभी देखें ये खास वीडियो। बजट के सामने देश की अन्य इंडस्ट्री को लेकर क्या चुनौतियां व संभावनाएं हैं व इस पर एक्सपर्ट का क्या विचार है जानने के लिए जुड़े रहें हमारे खास शो आपका बजट 2023 से।