Union Budget 2023 : हाउसिंग सेक्टर में तेजी लाना व आम लोगों के लिए अफॉर्डेबल हाउसिंग उपलब्ध कराना इस बजट का मुख्य मुद्दा हो सकता है। सरकार अफॉर्डेबल हाउसिंग के लिए प्रयास भी कर रही है जिसे लेकर इस बजट (Union Budget 2023) में बड़ी घोषणा की उम्मीद है। ऐसे में इस सेक्टर के लिए क्या चुनौतियां होंगी इस पर हमसे बात करने जुड़ रहे हैं No Broker के फाउंडर Amit Agarwal और SKA Group के Director Sanjay Sharma
हाउसिंग सेक्टर उन सैक्टरों में था जो कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। अब धीरे-धीरे फिर एक बार भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र पटरी पर लौट रहा है। ऐसे में इस सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें हैं। No Broker के फाउंडर Amit Agarwal और SKA Group के Director Sanjay Sharma इस वीडियो में बता रहे हैं कि हाउसिंग सेक्टर के सामने आने वाले समय में क्या चुनौतियां होने वाली हैं और बजट में सरकार क्या बड़े ऐलान कर सकती है। बजट के सामने देश की अन्य इंडस्ट्री को लेकर क्या चुनौतियां व संभावनाएं हैं व इस पर एक्सपर्ट का क्या विचार है जानने के लिए जुड़े रहें हमारे खास शो आपका बजट 2023 से।