Budget Session 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है। बजट को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही है। आम आदमी से लेकर कारोबारियों तक की नजरें आज बजट पर टिकी हुई है। देश के मध्यम वर्ग से लेकर, छोटे व मझौले कारोबारियों तक हर कोई बजट में होने वाली घोषणाओं को समझने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में इस बजट में क्या खास रहेगा व बजट की हर डीटेल पर जानें इंडस्ट्री एक्सपर्ट का एनालिसिस LIVE..
आपको बता दें कि बजट 11 बजे शुरू होगा और राष्ट्रपति संयुक्त सत्र में दोनों सदनों संबोधइत करेंगे। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। यह बजट इसलिए भी खास है क्योंकि यह पेपरलेस बजट होने वाला है।