Union Budget 2023 : वैश्विक मंदी की स्थिति में पूरा विश्व भारतीय बाजार की तरफ नजर गड़ाए है। ऐसे में अर्थव्यवस्था की तेजी के लिए विदेशी निवेश सरकार के समक्ष एक चुनौती के समान है। अब देखना ये होगा कि बजट में सरकार किस तरह से विदेशी निवेश बढ़ाने की ओर काम करती है। इस बात पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं Complete Circle के फाउंडर Kshitiz Mahajan
लान्ग-शाट टर्म कैपिटल गेन टैक्स दर बढ़ने की आशंका
2021 से FIIs ने 3 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली
NIFTY ने दिया पिछले 7 सालों से पॉजिटिव रिटर्न
2023 में मंदी की आशंका
मोदी सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी बजट होने वाला है। साल 2024 में चुनाव होने हैं। ऐसे में इस बजट में सरकार कई बड़े नए बदलाव कर सकती है। वैश्विक मंदी के दौर में सरकार के सामने चुनौती है कि विदेश निवेश को कैसे बढ़ाया जाए। कोरोना काल के बाद से जो मंदी आई है उससे उभरने के लिए सरकार बजट में कई अहम कदम उठा सकती है।
Election Result 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, चखाया हार का स्वाद; भरी जीत ...
Bihar Budget 2023 : 10 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार, नीतीश ...
PM Modi Addresses 12 Post Budget Webinars starting today, know the full schedule and important ...
ABVP and Student Union students scuffle over Chhatrapati Shivaji. Watch video ...