Union Budget 2023 :आम आदमी के Income Tax को कम करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस बजट में इसे लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं। ऐसे में सरकार किन महत्वपूर्ण मुद्दों की तरफ काम करेगी व बजट में कैसे आम आदमी को राहत दे सकती है इस पर हमसे बात करने जुड़ रहे हैं टैक्स एक्सपर्ट Aseem Chawla
टैक्स से जुड़ी कुछ खास बातें
- डायरेक्ट टैक्स कलैक्शन मेे 20% से ज्यादा की ग्रोथ
- तेल-गैस को GST दायरें में लाने पर स्पष्टीकरण
- पर्सनल इंकम टैक्स को आसान बनाने पर जोर
- INDIRECT TAX में राहत संभव
2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार अपना आखिरी बजट पेश करने वाली है। बजट में अगर सबसे ज्यादा किसी पर नजरें होती हैं तो वह है Income Tax, टैक्सपेयर्स को इस बजट से काफी उम्मीदें है। सरकार के सामने भी काफी बड़ी चुनौती की है वो आम आदमी के Income Tax को कम कैसे करें और जिसका असर इकोनॉमी पर भी न पड़े। टैक्स एक्सपर्ट Aseem Chawla इस वीडियो में बता रहे हैं कि Income Tax को इस बजट में क्या ऐलान किए जा सकते हैं।