Girl Dancing In Metro: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह यह है कि एक लड़की भरी मेट्रो के अंदर डांस करते हुए नजर आ रही है। हालांकि, जब से यह वीडियो सामने आई है तभी से लोग इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भरी मेट्रो के बीच गाने पर डांस कर रही है। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह यह डांस इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए कर रही है। ऐसे में मेट्रो में मौजूद लोग इस लड़की के डांस को देखकर काफी हैरान भी है।
💃 Dance On Hyderabad Metro 🚄
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) July 20, 2022
When did this happen??? pic.twitter.com/ZilPdia9fx
यह वीडियो हैदराबाद मेट्रो (Hyderabad Metro) का बताया जा रहा है। जब से यह वीडियो इंटरनेट पर साझा किया गया है। तभी से लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे है। जहां कुछ लोग इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे है, तो कई यूजर्स इस लड़की द्वारा बनाई गयी की आलोचना भी कर रहे है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसी भी सामने आ रही है, जिसमे यह लड़की Metro के बाद मेट्रो स्टेशन पर भी डांस करती हुई दिख रही है। खास बात तो यह है कि स्टेशन पर खड़े लोग इस लड़की को यूं डांस देखकर काफी अचम्भित भी हो रहे है।
💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻 pic.twitter.com/DC56RS8FFr
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा, "पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भीतर ऐसी हरकतें करना नियमों का उल्लंघन है और लड़की के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।" तो एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह की बेकार चीजों को बढ़ावा न दें, मेट्रो आपकी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है।'
Girlfriend से ब्रेकअप होने के बाद लड़के ने दोस्तों संग मनाया शाही जश्न, ...
Nach Baliye 10 on the cards from Shehnaaz Gill to Rupali Ganguly celebs who might ...
Bhojpuri: 120 रूपये की पहली कमाई से करियर शुरू करने वाली Monalisa आज ...
Video: नागिन बीट पर अंकलों की टोली ने किये अजब-गजब डांस Steps, कोई ...