Viral Video: सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में देशभर में बड़ी धूमधाम और भक्ति भाव से कांवड़ियां भगवान भोले को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर “हर हर शंभू और “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए दिख रहे है। इसके साथ ही इस बार सड़कों पर अलग-अलग तरह की कावड़ दिखाई दे रही है। कोई नोटों से अपनी कावड़ को सजा कर चल रहा है तो कोई बड़े-बड़े डीजे में भगवान भोले के भजन चलाकर कावड़ यात्रा में पूरी कर रहा है।
वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर बड़ा ही अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स ने भगवन शंकर को प्रसन्न करने के लिए न केवल अनोखी कावड़ बनाई। बल्कि उसने खुद भी अपने आप की वेशभूषा बदल डाली।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक कावाड़ियां भगवान भोले के रूप में नजर आ रहा है और उसने अपनी बाइक को नंदी (हिंदू भगवान शिव का बैल वाहन) जैसा दिखने के लिए बदल दिया है। जो देखने में काफी रोचक भी लग रहा है।
#Varanasi में बाइक को नंदी का रूप देकर खुद उस पर सवार भोले शंकर का स्वांग धरे व्यक्ति को जिसने भी देखा वह चौंक गया। #सावन #काशी #काशीविश्वनाथ pic.twitter.com/dH5AEfOAlH
— Abhishek sharma (@officeofabhi) July 23, 2022
इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद इन शख्स की पहचान सुनील गुप्ता के रूप में हुई है, जो वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र अनाई बाजार के रहने वाले है और छोटी किराना और पान की दुकान चलाते है। मीडिया से बात करते हुए सुनील गुप्ता ने कहा, “ वह एक साल से ऐसा कर रहे है। मोटरसाइकिल को शिव वाहन नंदी का रूप देने और अपने मेकअप में उन्होंने कुल 15 हजार रुपये खर्च किए हैं।”
दूसरी ओर, नंदी बाइक पर यूं भाेले शंकर के रूप में देख हर कोई शख्स न केवल चकित है, बल्कि उत्साहित भी हो रहे है। सुनील के मुताबिक, लोग इस नए अवतार को देखकर उनके साथ सेल्फी भी ले रहे है। यही नहीं, उनकी नंदी बाइक पर पीछे लहराता तिरंगा भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है।