Viral News: आपने कई बार सड़क पर यात्रा करने के दौरान देखा होगा कि कुछ लोग अपनी वाहन की क्षमता से बहुत अधिक संख्या या मात्रा में सामान लोड़ कर लेते है। जिसके चलते कई बार रोड़ एक्सीडेंट की घटनाएं भी सामने आती है।
खासकर भारतीयों को अपनी क्षमता से अधिक उन वाहनों का उपयोग करते हुए देखना आम बात है, उदाहरण के लिए, एक बार में तीन या चार लोगों के साथ सवारी करना या इसे चारों ओर फेरी लगाने के लिए बहुत सारा सामान लोड करना। हालांकि, ऐसे सभी भारतीयों को पछाड़ते हुए, एक व्यक्ति की अपने दोपहिया वाहन पर एक टन सामान ले जाने की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जो कि दुपहिया वाहन चला रहा है, वह अपनी क्षमता से अधिक इतना सामान लादे हुए है कि अगर थोड़ा सा भी बैलंस इधर-उधर होता, तो यह लापरवाही उसके लिए बहुत घटक साबित हो सकती थी। इस वीडियो में सामान के ज्यादा होने से स्कूटर पूरी तरह से लोडेड है। जिसके चलते राइडर के बैठने के लिए जगह ही नहीं है। ऐसा लगता है कि वह स्कूटर के अंत में मुश्किल से लटक रहा है और सवारी करते समय उसके पैर जमीन को छू रहे हैं।
My 32GB phone carrying 31.9 GB data pic.twitter.com/kk8CRBuDoK
इस वीडियो को सागर नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया, उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरा 32GB फोन जिसमें 31.9GB डेटा है। वहीं, जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है, तभी से यह लाखों लोगों का काफी ध्यान अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रही है। खास बात तो यह है कि अबतक इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा ही लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे है।