Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कई वीडियो लोगों का दिन बना देती है, उन्हीं में एक वीडियो पिछले कुछ घंटों से बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में अपनी ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस का जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए एक मां की कोख सूनी होने से बचाता हुआ दिख रहा है।
इस वीडियो में को आईएएस अफसर अवनीश शरण (Awanish Sharan video) ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। अवनीश शरण ने इसे शेयर करते हेउ लिखा, "ट्रैफ़िक पुलिस के जवान सुंदर लाल." जो अब जमकर वायरल हो रही है। अभी तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। इसके साथ ही लोग इन पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ़ भी कर रहे है। देखिए ये वीडियो...
ट्रैफ़िक पुलिस के जवान सुंदर लाल.🙏 pic.twitter.com/ulmX48a5ki
वायरल हो रही इस वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक रोड पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।, लेकिन अचानक एक ई रिक्शा सामने से मुड़ता है, जिसमें से एक छोटा बच्चा अपनी मां की गोद गिरकर रोड पर आ जाता है। इसके ठीक पीछे एक बस तेजी से आ रही है। लेकिन जैसे ही उन ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर उस बच्चे पर पड़ती है, वे उसे बचाने के लिए बीच में कूद जाते है और उस बच्चे को उठाकर उसकी मां को उसका बच्चा सौंप देता है। एक सेकंड की देरी पर बड़ा हादसा हो सकता था।