Viral Video: हमारे देश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन कोई न कोई सवाल खड़े होते रहते हैं, तो कई बार कई वीडियो भी सामने आती है। जिसमें बच्चों की शिक्षा व्यवस्था लाचार होती हुई दिखाई देती है। वहीं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बहुत ही शर्मनाक वीडियो सामने आई है।
दरअसल, इस वीडियो में एक शिक्षिका क्लास रूप के अंदर बैठी हुई है और इस दौरान उस क्लास में मौजूद बच्चे शोर मचा रहे हैं लेकिन शिक्षिका उन बच्चों को पढ़ाने और शोर रुकवाने की बजाय अपनी मसाज कराने में व्यस्त है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका एक छोटे बच्चे से हाथ दबवा रही है। इस दौरान वह शिक्षिका अपनी कुर्सी पर बैठी हुई है और वह बच्चा बिना किसी चप्पल को पहने हुए नंगे पैर अपनी मैडम के हाथों को दबा रहा है।
हरदोई जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका का क्लास रूम के बच्चों को सेवादार बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका उर्मिला सिंह स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं #ViralVideo pic.twitter.com/ofhiypJ5Se
वायरल हो रही वीडियो में दिख रही शिक्षिका का नाम उर्मिला सिंह है। स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
जब से यह वीडियो सामने आया है, तभी से लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स करते हुए इस शिक्षिका पर जमकर गुस्सा उतार रहे है। लोगों का कहना है कि ऐसी शिक्षा व्यवस्था के चलते ही हमारे देश का भविष्य अंधकार में जाता जा रहा है। तो कई यूजर्स ने इस शिक्षिका के निलंबन की बात को कहते हुए गिरफ्तारी की बात भी कही है।