Viral Video: पैसा हो या प्रॉपर्टी, ये कुछ ऐसी चीजें है, जिसके सामने सारे संबंध भी कभी-कभी पीछे छूट जाते है। तभी तो इस बात से जुड़ा एक बहुत ही लोकप्रिय गाना भी है- सबसे बड़ा रुपया। दरअसल, ये बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि राजस्थान के अजमेर से इसी बात से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे।
पिछले कुछ घंटों से इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से शेयर की जा रही है, इस वीडियो के शेयर होने की वजह यह है कि इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है। हैरानी की बात तो यह है कि इस मारपीट की मुख्य वजह प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद है, जिसके चलते देवरानी और जेठानी में हाथापाई से शुरू हुई यह लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि यह लड़ाई बाद में नाले में भी जमकर चली। देवरानी और जेठानी पहले तो लड़ते-लड़ते सड़क पर आई,लेकिन सडक के बाद दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि वे बड़े से नाले में भी गिर गई। यही नहीं, इसके बावजूद भी दोनों में मारपीट बंद नहीं हुई।
अजमेर के करोड़पति घर की देवरानी-जेठानी में हुआ विवाद, लड़ते लड़ते नाले में गिरी pic.twitter.com/XQbT1XKrs0
— The Fact Factory. (@FactTheFactory) June 17, 2022
दूसरी तरफ, हद्द तो तब हो गयी, जब महिलाओं के बढ़ते विवाद को देख मौके पर इकट्ठा हुई लोगों की भारी भीड़ उन्हें छुड़ाने की बजाय खुद भी इस लड़ाई का हिस्सा बन गयी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो और शख्स भी नाले में जाकर मारपीट करने लगे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरी घटना राजस्थान के ब्यावर शहर के टाटगढ़ रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप की है।
हालंकि,मारपीट की जानकारी मिलते हुई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। यहां पर दोनों पक्षों की और से एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दी गई है। पुलिस शिकायतों के बारे में मामले की जांच कर रही है। मामले के संबंध में सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है और इसी को लेकर महिलाओं में मारपीट शुरू हुई है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी को आधार बताकर मामले की पड़ताल में जुटी है।
Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिस अधिकारियों पर ...
Vidyut Jammwal ने एक मजदूर से मिलने के लिए लगाई अपनी जान की ...
Viral Video: सरकारी स्कूल के बच्चे ने दिखाया जबरदस्त जादू, तो देखने वालों ...
Udaipur Murder Case: Alsufa और IS से जुड़ा है रियाज, गौस Pakistan में ...