Viral Video: शादियों के सीजन में वायरल वीडियो भी देखने को मिलती है। शादी में हंसी मजाक से लेकर वाद-विवाद होना एक आम बात है। खासकर रिश्तेदारों के बीच यह चीज सबसे ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बीच जमकर मारपीट होते हुए देखी जा सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े होते है। इस दौरान दूल्हा दुल्हन को केला खिलाता है, लेकिन दुल्हन उसे खाने से मना कर देती है। हालांकि, दूल्हा जिद पर अड़ा रहता है और जबरदस्ती उसे केला खिलाने के लिए कोशिश करने लगता है।
इस बात से नाराज होकर दुल्हन दूल्हे के एक चांटा लगा देती है। जिसके बाद दूल्हा आगबबूला हो जाता है और स्टेज पर ही खड़े-खड़े मारपीट करना शुरू कर देता है। इसके जवाब में दुल्हन भी दूल्हे को मारने वाली लगती है और दोनों शादी के बीच ही बुरी तरह से झगड़ते हुए दिखाई देते है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा लाइक किए जा चुके है। नेटिजंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “पूरे 36 के 36 गुण मिले है।”